जालोर, 22 नवम्बर । जालोर जिले के एक गांव में आज एक भूमाफिया ने महिला सरपंच को जेसीबी से उठा कर हवा में लहरा दिया ।
गनीमत यह रहीं की ग्रामीणों के विरोध करने पर भूमाफिया ने सरपंच को छोडा । इसके वायरल हो रहे वीडियों में महिला सरपंच ,जेसीबी के पंजे से लटकी हुई हवा में झुल रहीं है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।