मम्मा प्लीज रूकों , मॉ है कि दे दनादन

जोधपुर , 21 नवम्बर । गुस्से में एक महिला अपने पति के सामने कार के बोनट पर डंडे से दे दनादन मार कर कार को नुकसान पहुंचा रही है ओर उसकी मासूम बच्ची मॉ से ऐसा नहीं करने को कह रही है लेकिन मॉ है कि उस पर कोई असर नहीं पडा ।
यह विडियों मीडिया पर वायरल हो रहा हेै ।



वीडियों कब का है इसकी जानकारी नहीं है । लेकिन वीडियों जोधपुर शहर का है ।  वायरल हो रहे वीडियों में महिला जिस तरह के कपडे पहनी हुई है उससे लगता है कि महिला अपने पति और बच्ची के साथ किसी कार्यक्रम में जा रहीं है या शिरकत कर लौटते समय किसी बात से इतनी नाराज हुई कि कार के बोनट पर डडें से दनादन वार किये ।
 


गुस्से में महिला को यह भी पता नहीं लगा कि वह यह हरकत सार्वजनिक स्थान पर कर रही है ओर तमाशबीन पूरा नजारा देख ही नहीं है बल्कि वीडियों भी बना रहे है । बच्ची की मासू​म आवाज बार बार मॉ को ऐसा नहीं करने की गुहार कर रहीं है लेकिन मॉ है कि उसकी सुन ही नहीं रही है । फाइल फोटो साभार गूगल