मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को दी सोैगात

जयपुर, 21 नवम्बर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बेरोजगार को बडी सौगात दी है ।


मुख्यमंत्री गहलोत ने आज यहां सीआईआई एनबीसी केन्द्र का ओैपचारिक  लोकापर्ण किया । इस केन्द्र पर बेरोजगार युवक युवती  अलग अलग रोजगार का प्रशिक्षण ले सकेंगे । केन्द्र समय समय पर राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को बुलाकर केन्द्र से प्रशिक्षित युवकों को रेाजगार देने का प्रस्ताव देगी ।


 मुख्यमंत्री इस केन्द्र से प्रशिक्षित कुछ युवकों को नौकरी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया ।