मुम्बई, 18 नवम्बर । विश्व धरोहर सप्ताह के तहत भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) मुम्बई से विशेष पर्यटन पैकेज 'हेरिटेज वीक' की शुरूआत करेगा ।
यह आयोजन 22 से 25 नवम्बर तक होगा। इस यात्रा को आईआरसीटीसी, पश्चिम ज़ोन कार्यालय, मुम्बई संचालित कर रहा है। इस पैकेज की अनोखी विशेषता यह है कि इसमें गुजरात की धरोहर तथा संस्कृति का परिचय मिलेगा।