सांभर:राजस्थान:22 नवम्बर । सांभर झील में हजारों विदेशी पक्षियों के मरने के बाद नमक आयुक्तालय ने नांवा से बाहर भेजे जाने वाले नमक के भेजने पर रोक लगा दी है ।
एक अधिकारी के अनुसार सांभर की नमक झील में हजारों पक्षियों के मरने के बाद झील से उठाये गये नमूनों की जांच की रिपोर्टा नहीं आने तक नांवा से नमक भेजने पर रोक लगा दी है ।
आपको बता दे कि सांभर में उत्पादित नमक नांवा से देश के कई राज्यों में नमक भेजा जाता है ।