नयी पीढी को महात्मा गांधी और प नेहरू के त्याग से अवगत करवाना जरूरी

जयपुर 20 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि नई पीढ़ी को महात्मा गांधी एवं चाचा नेहरू के त्याग और बलिदान से अवगत कराना आवश्यक है। 



  मेघवाल बुधवार को यहां एसओएस बालग्राम में “बाल सप्ताह 2019“ के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ।उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।