जयपुर, 25 नवम्बर। राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर केन्द्र ने राज्य के पांच और जिलों में मेडिकल काॅलेज खोलने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
राजस्थान देश का संभवतः पहला ऐसा राज्य होने जा रहा है जहां के करीब-करीब सभी जिलों में मेडिकल काॅलेज स्थापित होने जा रहे हैं। सवाई माधोपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, टोंक तथा दौसा में मेडिकल काॅलेज खोले जाने केन्द्र से स्वीकृत हो गए हैं।