जयपुर, 19 नवम्बर। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही शांति और अंहिसा विभाग का स्थायी गठन किया जाएगा। जिसकी अनुशंषाए संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।
गुप्ता ने आज कहा कि गांधी के योगदान को आने वाली पीढियां भी याद रखे। इसके लिए प्रत्येक जिले में गांधी विलेज विकसित किया जाएगा। सरकार एवं निजी स्कूलों में गांधी की प्रदर्शनी, विद्यालयों में गांधी कार्नर, सप्ताह में एक बार गांधी पर चर्चा, डिजिटल कटेंट से महात्मा गांधी, गांधी पोर्टल से स्कूल शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा को जोड़ना, गांधी के जीवन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में नए स्वरूप में शामिल किया जाएगा।