राजस्थान के 33 जिलों में से 30 में मेडिकल कालेज

जयपुर, 25 नवम्बर । राजस्थान के 33 जिलों में से 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कालेज है या कालेज की मंजूरी मिल चुकी है ।
 


प्रदेश के तीन जिले  राजसमंद, जालौर तथा प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले रहे हैं जहां सरकारी मेडिकल काॅलेज नहीं हैं। राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज कार्यरत है।  


उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्री गंगानगर, सिरोही तथा बूंदी में मेडिकल काॅलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी।