राजस्थान स्टार्टअप एण्ड़ इनोवेशन पाॅलिसी-2019 का प्रारूप जारी

 जयपुर, 22 नवम्बर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकार ने राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव) के तहत स्टार्टअप एण्ड़ इनोवेशन पॉलिसी-2019 का प्रारूप जारी कर दिया है। 



ड्रॉफ्ट पॉलिसी में राजस्थान के निवासी को स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार से जोड़ने पर विशेष सहायता प्रदान की जाएगी तथा राज्य के उद्यमियों द्वारा राज्य के बाहर स्थापित किये गये स्टार्टअप को राज्य में लाने के विशेष प्रयास के तहत ऐसे उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।


 


      यह पॉलिसी राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये आईस्टार्ट एकल खिड़की के माध्यम से वन स्टॉप शॉप की नीति के तहत कार्य करेगी ताकि स्टार्टअप उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाऐं एवं उनकी समस्याओं को हल एक ही प्लेटफार्म पर संभव हो सकें। इसके तहत आईस्टार्ट को राज्य उद्योग मित्र से जोड़ा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने, एकेडमीक संख्या बढ़ाने तथा पार्टनरशिप एवं कॉलेब्रेशन को प्रोत्साहित किया जाएगा।