राजीव का कान खींच कर गांधी बोले, ऐसा मत करो बेटा


   जयपुर, 19 नवम्बर ।  महात्मा गांधी की हत्या से दो दिन पहले इंदिरा गांधी अपने चार साल के बेटे राजीव गांधी के साथ गांधीजी से मिलने बिरला हाउस गई थीं।



राजीव ने खेल खेल में आगंतुकों के लाए फूल गांधी के पैरों में बांधने शुरू कर दिए। गांधी ने मुस्करा कर राजीव के कान खींचे और कहा ऐसा मत करो बेटे। सिर्फ मरे हुए लोगों के पैर में फूल बाँधे जाते हैं। शायद गांधी को अपनी मौत का आभास हो चला था। दो दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई।


 गांधी एक सचित्र जीवनी'' पुस्तकके लेखक प्रमोद कपूर ने आज यह बात एक संवाद में कही ।