राज्यपाल ने रोग नियन्त्रण के प्रयास की प्रंशसा की- राज्यपाल

जयपुर, 20 नवम्बर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज  राजभवन में बुलाई तात्कालिक बैठक में सांभर में हुई पक्षियों की मौत और बचाव के उपायों के बारे में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता और वन व पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर मामले की समीक्षा की। 



राज्यपाल  ने कहा कि पक्षियों की मौत का मामला गंभीर चिंता का विषय है। पक्षियों की मौत के कारण और रोग निवारण के उपाय ढूंढने आवश्यक हैं। रोग के फैलाव को रोकने और रोग से बचाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये जाने आवश्यक हैं।