बैंकॉक, 18 नवम्बर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा निर्माण कंपनियों से आग्रह किया कि वे 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा बनें।
रक्षा मंत्री ने बैंकॉक, थाईलैंड में 'डिफेंस एंड सिक्योरिटी एग्जिबिशन- 2019' में इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित 'इंडिया राईजिंग' व्यापार गोष्ठी में बोलते हुए 2025 तक रक्षा उद्योग को 26 अरब डॉलर तक पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारत के रक्षा सैक्टर को प्राथमिकता दी जायेगी, ताकि आयात पर निर्भरता में कमी आ सके।
रक्षा उद्योग को 26 अरब डॉलर तक पहुंचायेंंगे:राजनाथ