जयपुर, 21 नवम्बर । लखनऊ-बाराबंकी रेल खण्ड के दिलखुश केबिन-मल्होरस्टेशनों के मध्य एलएचएस (सीमित ऊॅचाई के पुल) निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 15270, अहमदाबाद-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 01.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।
गाड़ी संख्या 19709, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा 09.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।
गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 19.12.19 को परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्होर होकर संचालित की जायेगी।