जयपुर, 19 नवम्बर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा शुरू करेगा ।
गाड़ी संख्या 09811, कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 21 नवम्बरको कोटा से 10.35 बजे रवाना होकर को 17.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-
स्टेशन आगमन प्रस्थान
कोटा - 10.35
इन्द्रगढ 11.20 11.22
सवाईमाधोपुर 12.15 12.30
बनस्थली निवाई 13.24 13.26
दुर्गापुरा 14.06 14.08
जयपुर 14.35 14.45
फुलेरा 15.22 15.24
किशनगढ 16.01 16.03
अजमेर - 17.10
इस गाड़ी में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 01 गार्ड डिब्बें होगें।फाइल फोटो साभार गूगल