रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत -मुख्यमंत्री

जयपुर, 22 नवम्बर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा कि देश में वर्तमान में आर्थिक मंदी के जो हालात हैं उनसे उद्योग धन्धे मंद पड गए हैं और रोजगार पर भी संकट है।


उन्होंने उम्मीद जताई कि केन्द्र सरकार अर्थशास्ति्रयों की चिंताओं पर ध्यान देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाले कदम उठाएगी। साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने एवं निवेश बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। 



 गहलोत गुरूवार को सीआईआई-एनबीसी मॉडल करियर सेन्टर, जयपुर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवाओं में कौशल विकास एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह सेन्टर काफी मददगार साबित होगा। सीआईआई ने एनबीसी के साथ मिलकर शानदार करियर सेन्टर स्थापित किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की जरूरत है। उद्योग जगत इसके लिए आगे आए।