रूमा देवी का फैशन शो

नई दिल्ली, 25 नवम्बर,  'आदि महोत्सव' में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली की रूमा देवी के फैशन शो हुए।



 


रूमा देवी ट्राइब्स इंडिया के साथ मिलकर देश भर के आदिवासियों के उत्पादों को प्रोमोट कर रही हैं। दो दिवसीय फ़ैशन शो के पहले दिन रूमा देवी ने छः राज्यों मध्यप्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, झारखंड सहित नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के परिधान रैम्प पर उतारे। 


इस दौरान प्रवीर कृष्णा, रीना ढाका, रसी अहलूवालिया, विंकी सिंह, रोचिका अग्रवाल, अरुणा मखीजा, कनाडा से तारा भुयान, स्विजरलैंड से करीना कोक, फ्रांस से वालेरिया बस्कायरेट, सिनाज हम्ज़ा, न्यूयॉर्क से थेनी मेगिया और नीरा नाथ मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि बाड़मेर की मूल निवासी 'कौन बनेगा करोड़पति'' की प्रतिभागी आठवीं पास श्रीमती रूमा देवी की संस्थान में वर्तमान में 75 गांवों में 22 हजार महिलाएं उनके साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों का प्रदर्शन लंदन, सिंगापुर, जर्मनी और कोलंबों के फैशन वीक्स में किया जा चुका है।