जयपुर, 24 नवंबर। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम पर आदिवासी कला और संस्कृति साकार होगी।
एक से पन्द्रह दिसंबर तक आयोजित इस 15 दिवसीय आदि महोत्सव में 19 राज्यों से 250 शिल्पी हिस्सा लेंगें। आदि महोत्सव का आयोजन केन्द्र सरकार के आदिवासी मंत्रालय की संस्था ट्र्ईफैड द्वारा किया जाएगा।
महोत्सव में आदिवासी ज्यूलरी, मेटल ज्यूलरी, आदिवासियांे द्वारा तैयार परिधान, जाकिट, कोट, रेडिमेड वस्त्र, ब्लेक स्टोन, होम फर्नीसिंग, बंबू के आइटम, पेंटिंग, ओरगेनिक उत्पाद व अन्य एक से एक नायाब वस्तुएं प्रदर्शित व बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
आदिवासियों द्वारा तैयार शुद्ध शहद आदि महोत्सव का आकर्षण होगा। उन्होेंने बताया कि आदि महोत्सव के दौरान जवाहर कला केन्द्र पर विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की भी प्रस्तुति दी जाएगी।