जयुपर, 19 नवम्बर। आयरन लेडी तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की जंयती 'शक्ति' दिवस के अवसर पर राज्य सरकार दने सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को मोटिवेशनल 'सांड की आंख' फिल्म दिखाई गयी।
फिल्म 'सांड की आंख' को देखकर बालिकाएं खासा प्रसन्न और उत्साह से लबरेज दिखाई दी। फिल्म देखने के बाद बालिकाओं में कामयाबी पाने का दृढ़ संकल्प भी दिखाई दिया।