जयपुर , 20 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी सरकारी विभागों में सीवीओ सिस्टम को बनाएं और मजबूत बनाने के निर्देश दिये है ।
गहलोत ने कहा कि सरकारी विभागों मंे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाने की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी की बजाय दूसरे विभाग से मुख्य सतर्कता अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से बिना किसी दबाव के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर सके।