भरतपुर,20 नवम्बर ।भरतपुर जिले के चिकसाना में पुलिस ने एक वाहन से अवैध रूप से ले जायी जा रहीं शराब जब्त की ।
पुलिस के अनुसार वाहन में 11 पेटी देशी शराब अवैध रूप से ले जायी जा रहीं थी । मुखबीर की सूचना पर वाहन को रोका तो चालक भाग निकला । वाहन की तलाशी लेने पर यह अवेध शराब मिली ।