शिवसेना के विधायक पहुंचे होटल हयात

 मुम्बई,25 नवम्बर । महाराष्ट्र में चल रहीं राजनीतिक सरगर्मियों के बीच शिवसेना के विधायक होटल हयात पहुंच गये है ।


कुछ देर में ही एनसीपी,कांग्रेस और शिवसेना के सभी विधायक होटल में एक स्थान पर आकर फोटो सेैशन करवायेंगे । जिसमें यह बताया जायेगा कि हम सब एक है ओर हमारे पास बहुमत है ।


 एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार और एनसीपी के विधायक पहले से ही होटल हयात में है ।फाइल फोटो साभार गूगल