श्रद्वालु की मौत

भरतपुर,20 नवम्बर ।भरतपुर जिले में  कल एक श्रद्वालु भगवान के दर्शन करने से पहले ही उसकी जीवन लीला पूरी हो गयी ।


 यह भक्त पहाडी पर स्थित मन्दिर में दर्शन करने जा रहा था। पहाडी पर चढते समय अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ ओर पल भर में ही दम तोड दिया ।अज्ञात भक्त की पहचान के प्रयास किये जा रहे है ।संभवत दिल का दौरा पडने से निधन हो गया ।