सिंगापुर और भारत ने प्रतिबद्धता जताई

सिंगापुर, 20 नवम्बर ।रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एन जी ईंग ने आज यहां आयोजित चौथी सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री संवाद का सह संचालन किया। 




दोनों मंत्रियों ने भारत एवं सिंगापुर के आपसी मजबूत रक्षा संबंधों पर संतोष प्रकट किया और इस क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए आगामी पहलों में साथ देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।


 सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास (एसआईटीएमईएक्स) केउद्घाटन संस्करण का संचालन सितंबर 2019 में अंडमान सागर में किया गया। इस अभ्यास ने तीनों देशों के बीच संचार की समुद्री लाइनों को खुला रखने और परस्पर सहयोग बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया। इसमें भाग लेने वाली नौसेनाओं के लिए यह अभ्यास उपयोगी सिद्ध हुआ और वार्षिक आधार पर इसके संचालन पर सहमति प्रकट की गई है।