करोली, 21 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीणा ने आज अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को बीस स्कूटी की चाबी, कागजात एवं हेलमेट सौंपे। स्कूटी पाकर बालिकाओं में खुशी की झलक साफ दिखाई दी।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जिले के छा़त्र-छात्राएँ सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें एवं कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रहे।
बालिकाओं ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई स्कूटी के माध्यम से अभय उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आसानी से आ-जा सकेंगी।