सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर क्या हुआ।

मुम्बई,23 नवम्बर । महाराष्ट्र में लोग सुुबह की नींद में थे दूसरी ओर महाराष्ट्र से सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर राष्ट्रपति शासन हट गया ।


राष्ट्रपति शासन हटा उसके बाद राज्यपाल ने सुबह 8 बजकर 05 मिनट पर देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली और इसके बाद अ​जित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राजनीतिक क्षेत्र में बडा उलट फेर कर दिया ।
 


सुबह जिन लोगों ने भी यह खबर अपने परिचितों से सुनी ​,किसी को विश्वास नहीं हुआ । विश्वास तब हुआ जब उन्होने न्यूज चैनल पर पूरा घटनक्रम सुना ।फाइल फोटो साभार गूगल