मुम्बई, 25 नवम्बर । महाराष्ट्र में चल रहीं राजनीतिक सरगर्मियों के बीच एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन अब से कुछ देर बाद होगा ।
होटल ग्राड हयात में तीनों पार्टियों के विधायक एक हाल में प्रेस के सामने आकर शक्ति का प्रदर्शन कर यह दिखायेंगे की बहुमत हमारे पास है । प्रेस प्रतिनिधि होटल के उस हालॅ में प्रवेश कर गये जहां यह शक्ति प्रदर्शन होगा ।
दावा यह किया जा रहा है कि इसमें 162 विधायक होंगे और अपनी पार्टी गठबंधन के साथ होने की शपथ और सौंगध खायेंगे ।