डीएम को सौपा ज्ञापन

धौलपुर,8 जनवरी । देश के प्रमुख आठ ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आह्वान पर बुधवार को धौलपुर के सभी कर्मचारी महासंघों के प्रतिनिधियों ने सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड भगवान सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को तेरह सूत्री ज्ञापन भेजा। 



नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि ज्ञापन में नवीन पेंशन योजना को वापिस लेकर पुरानी पेंशन बहाल करना, सहित अन्य मागों का जिक्र किया है । 


धौलपुर जिले के तीनों कर्मचारी महासंघों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी कलक्ट्रेट पंहुचे तथा डीएम को ज्ञापन सोंपा। इस मौके पर शिक्षक संघ शेखावत के जिला सरंक्षक रामगोविंद शर्मा,आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, एकीकृत नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,पटवार संघ के जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह मीणा  एवं नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी समेत अन्य मौजूद रहे।