रायपुर Raipur 30 जनवरी । नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया को आज यहां उनके निवास कार्यालय में अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की महासभा के सदस्यों ने आगामी माह के 16 फरवरी को रायगढ़ में आयोजित भव्य मड़ई-मेला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
सदस्यों ने नगरीय प्रशासन मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अनुरोध किया। मंत्री डाॅ. डहरिया ने यादव महासभा के निमंत्रण को सहजता से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वे मड़ई-मेला महोत्सव में शामिल होने भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को मड़ई-मेला की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।