जयपुरJaipur , 30जनवरी। यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले की 5 फरवरी को प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हैरिटेज समिति की बैठक आयोजित की गई।
बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य सचिव ने यूनेस्को निदेशकUNESCO Director General
की एक दिवसीय यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार- विमर्श किया तथा दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शहर की हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।
की एक दिवसीय यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार- विमर्श किया तथा दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शहर की हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।
मुख्य सचिव ने बताया कि 5 फरवरी को यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले जयपुर को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अलबर्ट हॉल पर लगभग 5000 से 7000 लोगों की उपस्थिति में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्य सचिव ने बताया कि यूनेस्को महानिदेशक हवामहल, जंतरमंतर और आमेर समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगी तथा शहर में विरासत संरक्षण की दिशा में किए गए कायोर्ं का निरीक्षण भी करेंगी। उन्होंने अधिकारियों से उनके भ्रमण के दौरान यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिये।
गौरतलब है कि 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को द्वारा जयपुर सिटी को वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा प्रदान किया गया है।