बूंदी Bundi ,26 फरवरी । राजस्थान के बूंदी जिले के पापडी गांव के निकट एक नदी में बस के गिर जाने से 24 लोगों की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार चालक द्वारा नियंत्रण खोने के बाद बस नदी में गिर गयी । बस नदी में उलटी गिरने से बस में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाये । मरने वाले सभी रिश्तेदार है । मृतकों में बस का चालक भी शामिल बताया जा रहा है ।
बस नदी में गिरी 24 लोगों की मौत