चौथा चरण 2 मार्च से होगा शुरू

 



जयपुर, 27 फरवरी। प्रदेश में संचालित सघन मिशन इन्द्र धनुष 2.0 टीकाकरण अभियान का चौथा चरण अगामी 2 मार्च से संचालित होगा।


 विगत् माह दिसम्बर, जनवरी एवं फरवरी में आयोजित हुए तीन चरणों में कुल 16 हजार 387 टीकाकरण सतर्् आयोजित कर  90 हजार 526 बच्चों एवं 20 हजार 336 गर्भवती महिलाओं को आव6यकतानुसार टीके लगाये गये हैं। 


टीकाकरण के इस वि6ोष अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे व वंचित रहे जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निः6ाुल्क टीके लगाये जा रहे हैं।