डिप्टी हाई कमिश्नर ने की मुलाकात
 

 

जयपुर 29 फरवरी भारत में कनाडा की डिप्टी हाई कमिश्नर श्रीमती डियड्रे केंट ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

 

श्रीमती डियड्रे केंट ने राज्य में संचालित महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों पर श्रीमती ममता भूपेश से विस्तार से चर्चा की । श्रीमती केंट ने राज्य सरकार द्वारा संचालित  कार्यक्रमों एवं उनके माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के जीवन में आ रहे परिवर्तनो की सराहना की। उन्होंने विभाग की गतिविधियां और महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए आम महिलाओं की जिंदगी में आए हुए बदलाव एवं र्आथिक रूप से आत्मर्निभर व सशक्तिकरण की जानकारी ली। 

 

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भूपेश ने श्रीमती केंट को बताया कि राज्य सरकार महिलाओं एवं बच्चों के लिए राज्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित कर रही है इसमें महिलाओं को गर्भधारण से लेकर शिशु के 6 माह पूर्ण होने तक पोषाहार के लिए र्आथिक मदद करने के साथ ही शिशु के संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को भी संचालित कर रही है ।