जयपुर Jaipur , 19 फरवरी । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी Shree Galta ji में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाया जाएगा महा शिवरात्रि पर्व। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन श्री गलता तीर्थ स्थित शिवालयों में पूजन व दर्शन करेंगे।
गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर 4 प्रहार की पूजा का विशेष विधान है, जो कि इस वर्ष शुक्रवार दिनांक 21 फरवरी 2020 की सायंकाल 6:18 पर प्रथम प्रहर के प्रारम्भ होने के साथ ही शुरू होगी, इसी प्रकार द्वितीय प्रहर की पूजा रात्रि 9:29 बजे से, तृतीय प्रहर की पूजा मध्यरात्रि 12:40 बजे से, चतुर्थ प्रहर की पूजा प्रातः 3:53 बजे से शनिवार 22 फरवरी 2020 के सूर्य उदयकाल 7:03 बजे तक रहेगा। सामान्य व्रत धारियों के लिए शुक्रवार 21 फरवरी 2020 को प्रातः 9:13 से दिनरात सर्वार्थ सिद्धि योग होने से पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता जी में जयपुर शहर के समस्त सिन्धी समुदाय सहित लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे। स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में भरेगा मेला, विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिससे लाभान्वित होंगे हज़ारों लोग। शिवर में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक उपस्थित रहेंगे व अपनी सेवाएं देंगे। डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाईल, आदि जांचें निःशुल्क की जाएँगीं।
यज्ञ, अनुष्ठान, सहस्त्रघट, अभिषेक आदि किये जायेंगे।
अन्नक्षेत्र, प्रसादी, पेय आदि निःशुल्क सेवाओं की व्यवस्था श्री गलता पीठ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगन्तुक श्रद्धालुओं के लिए की जायेंगीं।साफ- सफाई, सुरक्षा एवं आगंतुकों श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विशेष प्रबंध किए जाएंगे।श्री गलता जिनके स्थानीय सेवक, संस्थाएं, स्वयं सेवक, पुलिस, प्रशासन आदि अपनी सेवाएं देंगे।कार्यक्रम में विदेशी सैलानी भी सम्मिलित होंगें।
नृत्य, भजन, लीलाएं आदि जैसी प्रस्तुतियाँ विभिन्न कलाकारों द्वारा दी जाएँगीं।