घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ ः मुख्यमंत्री

 

 

जयपुर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बूंदी (मेज नदी) बस हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनों को खोया है। इतनी बड़ी हृदयविदारक घटना की संवेदना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पूरे प्रदेश में शोक की लहर है और इस घटना के बाद हर प्रदेशवासी गमगीन है। 

 

गहलोत शुक्रवार को कोटा में मेज नदी बस हादसे के मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आयोजित शोकसभा के दौरान शाब्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। अपने माता-पिता, भाई और दादाजी को खो चुके 11 वर्षीय सौम्य के सिर पर उन्होंने आत्मीयता से हाथ रखा और सीने से लगाया। सौम्य अपने नाना के साथ शोकसभा में अपनों को श्रद्धांजलि देने आया था। 

 

गहलोत हादसे के अन्य पीड़ित परिजनों से भी मिले और सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में कोई अपने को अकेला ना समझे।

 

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच संभागीय आयुक्त कोटा को सौंपी गई है, जो 7 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सरकार आगे निर्णय लेगी। ऎसे कदम उठाये जाएंगे जिनसे भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।