जोधपुर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय शीघ्र

 

 

जयपुर, 28 फरवरी। पशुपालन मंत्री  लाल चंद कटारिया ने शुक्रवार को विधान सभा में बताया कि जोधपुर में शीघ्र पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोला जायेगा। इसके लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त वित्त विभाग द्वारा पदों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

 

कटारिया ने प्रश्नकाल के दौरान विद्यायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि गत बजट घोषणा के अनुरूप जोधपुर में नवीन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने के लिये ग्राम नेतड़ा में 80 बीघा भूमि चिन्हित की गयी है। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि के आवंटन के लिये नगरीय विकास विभाग को पत्र लिखा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भूमि आवंटित होते ही महाविद्यालय शुरू कर दिया जायेगा। 

महाविद्यालय के लिए वित्त विभाग द्वारा 29 शैक्षणिक तथा 12 अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। 

 

उन्होंने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 पशु चिकित्सा केन्द्रों में शीघ्र ही चिकित्सकों के रिक्त पदों पर आवश्यकतानुसार नियुक्ति की जायेगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 29 अप्रेल को चिकित्सकों की भर्ती की तिथि निर्धारित की गयी हैै। नये चिकित्सक आने के पश्चात रिक्त पदों को भरने का कार्य किया जायेगा।