जयपुर, 27 फरवरी। राजस्थान राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रा- 2020 के लिये खादिम उल हुज्जाज के चयन के लिए 02 मार्च, (सोमवार) को प्रातः 10 बजे शासन सचिवालय के कमरा नम्बर 1041 ( भूतल ) मुख्य भवन में साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवार निश्चित समय व दिनांक को अपने मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार समिति के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें।