कोचिंग हब की घोषणा से ख़ुशी की लहर


जयपुर, 20 फरवरी । जयपुर के प्रतापनगर में कोचिंग हब की घोषणा किए जाने पर कोचिंग संचालकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है .
ऑल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के संयोजक अनीष कुमार ने इस घोषणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शिता क़रार देते हुए कहा है कि जयपुर में कोचिंग हब के बन जाने से जयपुर का कोचिंग के क्षेत्र में पूरे देश में नाम होगा और इससे लाखों युवाओं को नए रोज़गार सृजन करने में मदद मिलेगी.
ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष सूरत के कोचिंग में आग लगने पर जयपुर में स्थित कोचिंग में फ़ायर NOC के लिए नोटिस दिए जाकर कई कोचिगों को सीज कर दिया गया था उस समय प्रशासन ने गोपालपुरा बायपास स्थित कोचिंगो को वहाँ से हटाने की नीयत से कई प्रकार के नोटिस थमा दिए थे लैकिन परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के दखल के बाद कोचिगों को राहत प्रदान की गई .
ऑल राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट महासंघ के संयोजक अनीष कुमार ने कहा कि जयपुर के सभी कोचिंग संचालक ,होस्टल संचालक तथा लाइब्रेरी संचालक पिछले लगभग एक वर्ष से रियायती दर पर कोचिंग हब के लिए संघर्ष कर रहे थे.