नर्सरी प्रबंधन एवं हाईटेक हॉर्टिकल्चर 


 अम्बिकापुर 20 फरवरी ।इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, अम्बिकापुर द्वारा 18 एवं 19 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षिण में खैरबार, मोरभंज तथा अमगाँव से लगभग 50 युवा कृषक शामिल हुए। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र के अधिष्ठाता डॉ. व्ही.के.सिंह ने हाईटेक हॉर्टिकल्चर के महत्त्व को विस्तार पूर्वक समझाया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रविन्द्र तिग्गा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए सब्जी उत्पादन में समन्वित पोषण प्रबंधन तथा सब्जी विपणन की जानकारी दी। केन्द्र के वैज्ञानिक श्री सचिन कुमार ने युवा कृषकों को हाईटेक हॉर्टिकल्चर हेतु विभिन्न कृषि पद्धती पर प्रकाश डाला।