जयपुरJaipur ,26 फरवरी । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस:यू.एफ. बी. यू.: के आव्हान पर शीघ्र एवं सम्मानजनक वेतन समझौता सम्पन्न कराने के लिए प्रधानमंत्री के नाम आज एक ज्ञापन यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स जयपुर के विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के सांसद MP रामचरण बौहरा को दिया।
बोहरा ने हमारा पक्ष सुनने के बाद ज्ञापन को तुरंत प्रधानमंत्रीPrime Minister को भिजवाए जाने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में एन. ओ. बी. डब्ल्यू. से अनिल माथुर,नोबो से हजारीलाल मीना,ए. आई. बी. ई.ए. से महेश मिश्रा,एन. सी. बी.ई. से विनिल सक्सेना ,आइबोक से आनंद सोनी एवं बेफि से झामर शामिल हुए।
अनिल माथुर, चेयरमैन,एन. ओ. बी. डब्ल्यू.,राजस्थान के अनुसार आगामी वेतन समझौता द्विपक्षीय वार्ता 29 फरवरी को निश्चित की गई है ।