जयपुर, 27 फरवरी। ग्लोबल इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जीआईटी सीतापुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में 28 फरवरी से तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल ‘‘वैंकुश’’ प्रारम्भ होंगे।
कॉलेज के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार महला ने बताया कि कॉलेज के रजिस्ट्रार अनिल श्रीवास्तव की पुत्री स्व. निधि (गुड़िया) की याद में 28 फरवरी से 01 मार्च 2020 तक इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, गली क्रिकेट, इनडोर गेम्स आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन राजकुमार कन्दोई करेंगे एवं अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन कन्दोई करेंगे।