रेल यात्रियों की सुविधा बढी


जयपुर  Jaipur , 18 फरवरी । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है ।


उत्तर पश्चिम रेलेव के अनुसार गाडी संख्या 16508/16507, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 11.03.2020 से एवं जोधपुर से 14.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 03 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 21 डिब्बें होगें।
   


 उन्होने कहा कि गाडी संख्या 16534/16533, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 01.03.2020 से एवं जोधपुर से 04.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 03 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 21 डिब्बें होगें। 
 


 Indian Railway  रेलवे के अनुसारगाडी संख्या 16532/16531, बैगलूरू-अजमेर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 06.03.2020 से एवं अजमेर से 09.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 03 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेन्ट्रीकार तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 21 डिब्बें होगें।