जयपुर, 28 फरवरी। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि शहीद शंकर लाल बराला के नाम प्रक्रियाधीन विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी किया जाएगा। राज्य सरकार सैनिक कल्याण और सैनिक परिवारों के लिए गंभीर व चिंतित है।
खाचरियावास प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शाहपुरा (जयपुर) में दो सैनिक रोहिताश लांबा तथा शंकरलाल बराला शहीद हुये थे। शंकर लाल बराला 24 जुलाई 2018 को शहीद हुये थे। उनको उस समय के नियमों के अनुसार 25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। जब रोहिताश लांबा पुलवामा हमले में शहीद हुये तो नियमानुसार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी गई। उनके पिता के खाते मेें भी 3 लाख रुपये जमा करा दिये गये। इसके अतिरिक्त उनके बच्चे के छोटा होने के कारण पत्नी को नौकरी देने के लिए भी सरकार तैयार है। उन्होंने बताया कि शहीद रोहिताश लांबा के नाम से एक स्कूल का नामकरण करने की प्रकिया चल रही है। शीघ्र ही एक स्कूल का नामकरण उनके नाम से कर दिया जाएगा।
खाचरियावास ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जब बैटल केजुअल सर्टिफिकेट आने के पश्चात् राज्य सरकार द्वारा आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये, माता-पिता को 3 लाख रुपये, शहीद के नाम से स्कूल, रोडवेज की बसों में फ्री सेवा, उनके बच्चों को फ्री पढ़ाई आदि सहायता प्रदान की जाती है।