चण्डीगढ, 29 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि हरियाणा प्रदेश का बजट , सांसदों, विधायकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित सभी हितधारको के साथ विशेष बैठकें करके और सभी की राय लेकर तैयार किया गया।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से ही बजट बनाने को लेकर काम किया जा रहा था जोकि बीते शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्तुत कर पूरा किया गया है।
उन्होंने बताया कि 18 विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर इसे बनाने में लगभग 150 घंटों का समय लगा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष बतौर वित्तमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रदेश का बजट 28 फरवरी को विधानसभा में प्रस्तुत किया था।
पर्यावरण प्रदूषण के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम एनसीआर का सबसे व्यस्त शहर है, यहां पर अन्य शहरों के मुकाबले ट्रैफिक, इंडस्ट्रीज और निर्माण कार्यों की संक्चया भी अधिक है। सरकार द्वारा यहां पर पर्यावरण को साफ एवं सुंदर रखने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पर्यावरण को लेकर सरकार बेहद गंभीर है व इसके प्रति बनाए गए सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा