गुणवत्ता युक्त शिक्षा, प्लेसमेंट व प्रशिक्षण पर जोर


 

 

जयपुर, 2 मार्च। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार का प्रयास प्रदेश में नवीन महाविद्यालय खोलने की बजाय पहले से ही संचालित राजकीय व निजी महाविद्यालयों के नियमित संचालन, मजबूत आधारभूत सुविधा, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, विद्यार्थियों के प्लेसमेंट तथा प्रशिक्षण पर जोर देना है। 

 

डॉ. गर्ग प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में तकनीकी शिक्षा की स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा एक समिति का गठन किया। समिति की अभिशंसा के आधार पर एआईसीटीई द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी दो सत्रों में देश में निजी क्षेत्र में अभियांत्रिकी महाविद्यालय नहीं खोला जायेगा। 

 

उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में 5278 विद्यार्थियों की क्षमता के अनुपात में वर्तमान में 1813 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार निजी महाविद्यालयों में 33 हजार 420 सीटों पर 10 हजार 278 विद्यार्थी ही पंजीकृत हैं।