भोपाल Bopal ,19 मार्च । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ Kamal Nath द्वारा कल मध्याहन में 12 बजे बुलायी गयी प्रेस काफ्रेंस पर सब की निगाहे टिक गयी है ।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार को कल विधान सभा में बहुमत हासिल करने के निर्देश के बीच कमल नाथ ने कल 20 मार्च को दिन में 12 बजे प्रेस काफ्रेंस बुलाई है ।
मुख्यमंत्री कमल नाथ को कल शाम 5 बजे तक विधान सभा में बहुमत हासिल करना है ।इसबीच जोड बाकी की गणित के बीच मुख्यमंत्री कमल नाथ की प्रेस काफ्रेंस की सूचना मिलते ही राजनीति घटनाक्रम तेजी से चक्कर लगा रहा हैै ।