खाटू जी श्याम जी का नाम आते ही हारे का खाटू श्याम निकल आता है । खाटू श्याम जी के कल से शुरू हो रहे लक्खी मेले में भाग लेने के लिए श्रद्वालु निकल पडे हैमंजिल के लिए । सभी की एक ही मंजिल खाटू वाले श्याम जी ।यह नजारा है जयपुर के जौहरी बाजार का जहां खाटूश्याम जी की सवारी के साथ भक्तजल झंडा उठाये श्याम बाबा के भजनों के बीच राह की ओर बढ रहे है ।
खाटू श्याम जी