खाटूश्याम ,सालासर मन्दिर दर्शनार्थियों के लिए पहली बार बंद । 


खाटूश्यामजी:राजस्थान:20 मार्च । कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए एहतियात बरतते हुए खाटूश्यामजी , सालासर और सावलिया सेठ मन्दिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए आगामी आदेश तक के लिए दर्शन बंद कर दिये है ।
   इन मन्दिरों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब श्रद्वालुओं के लिए दर्शन बंद किये गये है ।
खाटूश्यामजी , सालासर और सावलिया सेठ मन्दिर प्रशासन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुरोध अपील पर यह कदम उठाया है । मुख्यमंत्री ने सभी धर्मो के प्रधानों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के लिए धर्मगुरूओं से समर्थन मांगा था, जिसकी अनुपालना में मन्दिर प्रशासन  सहयोग कर रहे है ।
   जयपुर के गोविन्द देव जी मन्दिर , काले हनुमानजी मन्दिर, मोती डूंगरी गणेश मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में भी दर्शन सीमित कर दिये है ताकि कोरोना को हराया जा सके ।
 श्रद्वालु आन लाइन ही दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे है ।