कोनोरा: पलायन करने वाले मजदूरों की होगी स्क्रीनिंग 


जयपुर , 30 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा  ने बताया कि प्रदेश में मजदूरों का पलायन सबसे बड़ी चिंता का कारण है। 
उन्होने कहा कि दो दिन पहले भारत सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार मजदूरों को साधन करके उनके राज्यों में भेजा जा रहा है। भारत सरकार के ही नए निर्देशों के अनुसार इन्हें जहां हैं वहीं रखें जाएं। इस बारे में सभी जिला कलक्टर्स को कहा गया है कि इनके आवास, भोजन और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि कोरोना का प्रकोप राज्य में फैल नहीं पाए।