जयपुर, 25 मार्च। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर सामाजिक न्याय एवं आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बुधवार को चूरू जिले में अधिकारियों से वात्र्ता कर जिले की स्थिति के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की।
आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने बताया कि चूरू जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है जो हमारे जिलेवासियों के लिए सुखद समाचार है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये गये 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए पानी, बिजली के जिला अधिकारियों से वार्ता कर जिलेभर में पानी-बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।